Shailesh Kumar
January 25, 2020
0
दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस कोरोना भारत में कोहराम मचा रखा हैं
कोरोना वायरस जिसका मेडिसिन नाम
मिडिल इस्ट रेसपियरीट्री सिन्ड्रम कोरोना वायरस भारत में कोहराम मचा रखा है पहले
चीन में इसका प्रकोप जोरो पर देखा गया था। परंतु अब इस वायरस को भारत में भी कुछ प्रमुख
शहरी क्षेत्रों में पाया गया है,
लगभग २६ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर चीन
में अपनी जान गवां चुकें हैं।
![]() |
दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस कोरोना भारत में कोहराम मचा रखा है
India Corona Virus Out Break
भारत में भी कोरोना वायरस को प्रकोप
तेजी से फैलते हुए बताया जा रहा है प्राप्त सुत्रों के अनुसार ८३० से ज्यादा लोग
चीन में सक्रमित बतायें जा रहें है भारत के मुख्य शहरो में एक शहर मुंबई जैसे
शहरो में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है मुंबई में दो लोगो को कोरोना वायरस के
द्वारा संल्पित अवस्था में पाया गया है
जिसकी जॉ़च की जा रही है इलाज हेतु कस्तुरबा
गॉधी अस्तपताल में जॉच के लिए भेजा गया है ऐसा बताया जा रहा है कि दोनो
व्यक्ति का जॉच परिक्षण किया जाना है।
रिपोर्ट के अनुसार हीं खुलासा हो पाएगा
कि कोरोना वायरस कितना धातक तथा इलाज आदि के बारे में जानकारी मिल सकेगा।
फिलहाल यह जान लेते है कि कोरोना वायरस
फैलता कैसे है
कोरोना वायरस फैलता कैसे है
सोशल मिडिया पर एक तस्वीर वायरल कि जा
रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक चीन की लड़की है, जिसे एक चमगादड़ को खाते हुए
तथा उसका सुप पिते हुए तस्वीर में दिखाया गया है।
लड़की कहॉं कि है अब तक इसका खुलासा नहीं
हो पाया है अटकले लगायी जा रही है कि कोरोना वायरस इसी तरह चमगादड़ खाये जाने एवं उसका
सुप पियें जाने से मनुष्य के शरीर में फैला है।
चीन के वैज्ञानिक का ऐसा दावा किया जा
रहा है कि सॉप और चमगादड़ से कोरोना वायरस कि उत्पति हुई है। चीन के वेहान्सन में
एक ऐसा बाजार है जहॉं जीव जन्तु जैसे सॉप चमगादड़, खरगोश एवं अनेको
तरह कि पक्षी आदि को भरी मात्रा में बैचा जाता है
जिसे चीन के लोग खाने में इस्तेमाल
किया करता है वैज्ञानिको का मानना है कि सांप खरगोश बिल्ली चुहा आदि के जरिए मनुष्य
में फैल रहा है जिससे मनुष्य को सावधानी बरतनी चाहिए।
बहुत खतरनाक है कोरोना वायरस क्या जानिए
इस खतरनाक कोरोना वायरस से कई
भारतीय भी इसके चपेट में आ सकते है जो कि पढ़ाई करने के लिए वहॉं गये हुए है।
यह एक काफी विषाणु वायरस है WHO के मुताबिक Sea Food से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है
![]() |
India Corona Virus Out Break (Middle Est Respiratory Syndrome Corona Virus) |
मरीजो में कोरोना वायरस के लक्षण
प्राय: ऐसे मरीजो में जुकाम,
खासी, गले में दर्द, ह्दय गति थमना या धीमा होना तथा सांस लेने मे दिक्कत एवं बुखार
आदि जैसे शुरूआती लक्षण देखा गया है फिर धीरे-धीरे यह लक्षण निमोनिया में बदल कर तथा
किडनी को भी प्रभावित करतें है।
मरीजो में कोरोना वायरस का एक्टिव होने का क्या है लक्षण
शुरूआती दौर में गले में दर्द
एवं फैफड़े में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होने लगती है उसके बाद धीरे-धीरे यह किड़नी
को नुकशान पहुंचाना शुरू कर देती है जिससे रक्त दाव, अनिमिया एवं किड़नी से जुड़े
कार्य शैली में रूकावटें आनी लगती है
कोरोना वायरस से बचने के क्या है उपाय
अभी तक ऐसा कोई भी वैक्सीन आदि
नहीं बना सकी है जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके या इसकी सम्पुर्ण रोकथाम किया जा
सके।
कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण
बुखार या उससे संबधित दबा दी जा रही है फिलहाल इसकी रोकथाम के लिए, प्राप्त जानकारी
के अनुसार इसकी दवा कि खोज खोजकर्त्ता के द्वारा कि जा रही है
अपने धर में रोज मर्रा
की जिन्दगी की तरह साफ-सफाई में रहना सुनिश्चित करें एवं कोई भी गंदगी अपने पास इकट्ठा
ना होने दे साबुन इत्यादि का उपयोग हाथ धोने में जरूर करें।
खांसते या छीकतें समय अपने हाथों
और रूमालो का प्रयोग करना उचित हो सकता है जिस किसी को भी सर्दी या कोरोना वायरस से
जुड़ी लक्षण प्रतीत हो वैसे जगह और व्यक्ति से कुछ समय के लिए दुरी बना लें एवं करीब
जाने से बचें तथा जानवरों के संपर्क से दुर रहें,
क्योंकी यह एक नया वायरस है इसके
लक्षण और इलाज पता करने में समय तो लगता हीं है इसलिए अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या
को नजर अंदाज ना कर तुरत चिकित्सीय प्रामर्श ले।
मुंबई में कोरोना का अटेक
मुंबई में कोरोना वायरस के अटेक
में जो दो व्यक्ति मिले है उसके जॉचोपरांत पता चलेगा कि क्या वो कोरोना वायरस के
चपेट में है अथवा नहीं तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इसके जॉंच के लिए अनेको उपाय
उपल्बध कराएं जा रहें है जिसके कि कोरोना वायरस का आक्रमण भारत पर ना के बराबर हो
सके।
कोरोना वायरस से कैसे लड़े
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य में तेजी होने की संभावना जतायी जा रही है, इसकी शुरूआत
चीन से हुई भारत भी इस कोरोना वायरस के अटेक से सावधान है
इसे हैल्थ इमरजेंसी भी कह
सकते है चीन में करीब नो शहरो को बंद कर दिया गया है ताकी यह वायरस तेजी से और किसी
को अपनी चपेट में ना ले ले। Middle Est Respiratory Syndrome Corona Virus.